सभी शाखाओं के लिए संविधान
1. समस्त शाखायें स्वतंत्र रुप से कार्य करेगी। उनका अपना स्थानीय अध्यक्ष अपने अधीन कमेटी बनायेगा।
2. दूसरी शाखा या मुख्य शाखा के लोग अपनी राय नियुक्ति हेतु दे सकते हैं। मानना या न मानना स्थानीय अध्यक्ष के ऊपर रहेगा।
3. सभी शाखायें अपनी कार्य की प्रगति अपने ऊपर क्रमशः रिपोर्ट करेंगी मण्डल, तहसील को/तहसील जिले को/ जिला प्रदेश को/प्रदेश-प्रभारी एवं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री को।
4. सभी शाखाओं के राष्ट्रीय अध्यक्षों को विशेषाधिकार होना वह कार्यक्षमताओं की उपयोगिता को देखते हुये दायित्व परिवर्तन एवं समाज विरोधी तथाराष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाने पर तत्काल प्रभाव से मुक्त कर सकते है।
5. वर्ष में एक बार राष्ट्रीय महामंत्री संगठन या राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा नामित निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में अप्रैल, मई में राष्ट्रीय वार्षिक कार्य योजना बैठक करेंगें तथा दो वर्ष पूर्ण होने पर निर्वाचन करेंगे। यह माह इस लिये क्योंकि जून, जुलाई में अपनी सभी शाखाओं की सामूहिक वार्षिक कार्य योजना की बैठक मात्र गुजरात में होगी।
6. सभी शाखाओं में सामन्जस्य हेतु मुख्य शाखा जिला अध्यक्ष/प्रदेश अध्यक्ष बैठक बुलायेगें। सभी शाखाओं के अध्यक्ष, महामंत्री एवं यदि कोई कोषाध्यक्ष या जिले में प्रदेश या केन्द्र के पदाधिकारी रह रहे हैं तो उन सभी को बुलाना अनिवार्य है। उस बैठक का नाम ‘समन्वय बैठक’ होगा। सभी शाखओं के सामन्जस्य एवं कार्य प्रगति पर चर्चा होगी। यदि कोई शाखा अध्यक्ष अपनी शाखा की योजनाओं के लिए किसी या सभी शाखाओं से सहायता चाहता है तो अपेक्षित शाखाओं को सहायता करनी होगी।
7. सभी शाखाओं के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी शाखा के मुखिया होगें। कोई भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को छोड़कर सीधे शाखा अध्यक्ष की अनुमति बिना कार्य प्रगति रिपोर्ट नहीं ले सकते है।
8. सभी शाखाओं के अपने स्वतंत्र कार्यक्रम होंगे। उसमें अपना हस्तक्षेप नहीं करना है। यदि कोई सहायता अन्य शाखा या व्यक्ति से चाहते है तो सहर्ष करनी है।
9. बैनर पर मात्र मांत्र का नाम, लोगों और नरेन्द्र भाई की फोटो रहेगी, यदि आवश्यक हो तो बैनर लगाने वाले मात्र अपने स्थानीय कार्यकर्त्ता तथा यदि भाजपा नेता ने मौखिक या लिखित अपनी फोटो लगाने की अनुमति दी तो उसकी फोटो लगा सकते हैं। यहाँ तक राष्ट्रीय अध्यक्ष की भी फोटो न लगाये। हाँ यदि आवश्यक हो तो अपने शाखा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश अधिकारियों की फोटो लगा सकते हैं वह भी यदि आप अपने विवेक से आवश्यक समझते हैं।
10. यदि किसी प्रकार का मतभेद हो या कार्यकर्ताओं के लिय प्रशिक्षण की बात हो तो वह अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशिक्षण एवं अनुसाशन शाखा से संपर्क करें, इनका निर्णय सबको मान्य होगा।
11. किसी भी प्रकार का ग्रुप नरेन्द्र मोदी के नाम से मोबाईल पर न हो तथा यदि कोई व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के नाम व्यक्तिगत छवि धुमिल करने वाला नरेन्द्र भाई अथवा संघ परिवार की छवि को धूमिल करने वाला संदेश डालता है। तत्काल उसे ग्रुप से निकाल दें, यदि नहीं निकालते है तो ग्रुप एडमिन को मंच से मुक्त कर दिया जायेगा।
12. मंच से मुक्त करने का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अनुसाशन समिति के अनुमोदन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रशिक्षण एवं अनुसाशन समिति निकालेगी। अनुसाशन समिति में कुल 11 (ग्यारह) सदस्य होंगे जिसमें अध्यक्ष अनुसाशन समिति में भी शामिल होंगे।
13. नियुक्ति एवं मुक्त करने का विशेषाधिकार अपरिहार्य परिस्थितियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष को होगा।
नरेन्द्र मोदी विचार मंच के कार्य
1. जिले की प्रमुख समस्यायें विधानसभा स्तर के क्षेत्र में विभाजित करके बतायें स्थानीय कार्यकर्ताओं को एवं नागरिको को ।
2. जिला का भूगोलिक स्तर ग्रामसभा, पंचायत, ब्लाक, तहसील, संख्या।
3. दैवीय प्रमुख समस्या बाढ/सूखा आदि क्या हैं विवरण तैयार करें।
4. जिला की कानून व्यवस्था, पुलिस का जनता के प्रति व्यवहार कैसा है विवरण तैयार करें।
5. जिले में कच्चेमाल का उत्पादन सम्भावित उद्योग एवं व्यवसाय की सम्भावनायें क्या हैं विवरण तैयार करें।
6. जिले में ग्रमीण एवं नगरीय नगरिकों का स्तर, व्यवसाय बढ़ रहा है या प्राकृतिक या सरकारी/प्रशासन की उपेक्षा के कारण पलायन कर रहे हैं/उद्योग बढ़ रहे हैं अथवा बन्द हो रहे हैं, विवरण तैयार करें।
7. उद्योगों के लिये पर्यावरण विभाग द्वारा तथा सरकार द्वारा सहयोग की स्थिति।
8. जनता की समस्याओं हेतु माह या सप्ताह में एक बार जनता दर्शन का आयोजन करना सम्बन्धित विभाग को निराकरण हेतु पत्र लिखना सूचनार्थ हेतु प्रतिलिपि मा० मुख्यमंत्री, मा०प्रधानमंत्री, तथा केन्द्रीय कार्यालय भेजना यदि निराकरण न हो तो धरना प्रदर्शन करना।
9. यदि किसी मा० विधायक/सांसद द्वारा किसी प्रकार की कोई गलत चर्चा सुनते हैं तो पार्टी के अध्यक्ष एवं मा० मुख्यमंत्री, मा०प्रधानमंत्री, को पत्र द्वारा अवगत करना।
10. संघ एवं संघपरिवार तथा प्रतिष्ठि नागरिकों का विवरण विद्यार्थी/ मजदूर / किसान/ व्यापारी/धार्मिक नेता अथवा गुरु/पत्रकार/ चिकित्सक/इंजिनीयर/ शिक्षक/पूर्वसैनिक/ पूर्व अधिकारी कर्मचारी/वर्तमान अथवा पूर्व जनप्रतिनिधि जातीय संगठनों के प्रमुखों के नाम/मो०नं०/फोन नं०/अपात कालीन फोन नं० तथा पता लिख कर विवरण बनायें।
नरेन्द्र मोदी विचार मंच के कार्यकर्ताओं के लिये विशेष निर्देश
1. मंच के कार्यकर्त्ता नियमित रुप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा पर जायें।
2. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सभी 3 उत्सवों में बढ़-चढ़ कर भाग ले तथा संघ के गुरूदक्षिणा में शामिल हो ।
3. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ या संघ परिवार तथा नरेन्द्र भाई के प्रति किसी भी प्रकार के अपशब्द न सुने न कहे, बल्कि उनके प्रश्नों का प्रभावी तरीके से जवाब दे।
4. ज्ञान वर्धन हेतु संघ एवं अन्य राष्ट्रवादी लेखकों का साहित्य पढ़े।
5. संघ के प्रचारक एवं संघ के अन्य राष्ट्रवादी लेखकों का साहित्य पढ़े।
6. संघ के सभी श्रेणी के अधिकारियों का बौद्धिक सुनना एवं पढ़ना तथा देवीय आपदाओं में संघ के आहवान पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना।
7. चरित्र निर्माण पर कार्यकर्त्ता निर्माण हेतु संघ के प्राथमिक शिक्षा वर्ग में तथा संघ शिक्षा वर्ग (प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष) में भाग लेना।
यह उपरोक्त कार्य अति आवश्यक है। यह अपने कार्यकत्ताओं से विशेष विनती है।